125+ Ignorance Quotes in Hindi | नज़रअंदाज़ शायरी जो आपको सम्मान दिलाये।

Ragini Sinha
0

Ignorance Quotes in Hindi

 

Ignorance Quotes in Hindi – जीवन मे सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है जब हमे उन लोगों के अपमानों का सामना करना पड़ता है जिनलोगों का हमने सम्मान किया हो। पर लोगों के अपमान के वजह से हम अपनी खुशियों को बर्बाद तो नहीं कर सकते है । 


हमे अपनी खुशियों का ख्याल खुद ही रखना चाहिए, इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है की हमे कभी भी किसी से भी किसी भी प्रकार की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। जब हम किसी से कोई उम्मीद नहीं रखते है तब हम मान - अपमान की दुनिया से काफी आगे निकल जाते है। 


हमे अपनी जिंदगी मे सिर्फ अपनी सफलता पर ध्यान देना चाहिए। अगर हम सफल हो गए तो वही लोग हमारे पीछे आएंगे जो लोग कल तक हमे कोई भाव नहीं देते थे। 


इस पोस्ट मे मै कुछ ऐसे Ignorance Quotes लिखने की प्रयास की हूँ जो आपको अपनी जिंदगी मे न सिर्फ आगे बढ़ने मे मदद करेगी बल्कि आपको अपनी तकलीफों को भूलने मे भी सहायता करेगी।


Also Read-      Biography of J. K. Rowling in Hindi Jivani | जे॰ के॰ रोलिंग की जीवनी


Ignorance Quotes in Hindi | Best Ignorance Quotes in Hindi For Life


Ignorance Quotes in Hindi |
  Ignorance Quotes in Hindi |


1- जो झुकने को मजबूर करे उसके सामने कभी ना झुकना, मोहब्बत आदर की हकदार है, जिल्लत की नहीं!


2-  अफ़सोस नहीं कि हर बार आजमाइए गए हम, अफ़सोस इस बात का है कि फिर भी हमने उसकी गलतियों को नजरंदाज किया!  


3- एक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हमें, अज्ञानता और गरीबी पर युद्ध लड़ने की क्षमता प्रदान करती है।


4-  हमने उनकी चाहत में खुद को इस कदर बदल डाला कि दूसरे तो क्या अपनी ही नज़रों में अनजान हो गए।


5-  Ignorance Quotes in Hindi-अज्ञानी व्यक्ति सदा खुश रहता है क्योंकि ज्ञान गहराइयों में गोते लगाने का नाम है। हद तो तब हो जाती है जब लोग अपनी बेवकूफियों से खुद को ज्ञानी और मुझे पागल साबित कर देते हैं


6- अज्ञानता हमेशा अत्याचारियों का हथियार रही है। 


7- जब किसी से आप बार बार Ignore महसूस करें, तो उस रिश्ते को ख़तम करना ही बेहतर है।


8- तुम्हारी बेरुखी से हमें कोई खास फर्क नहीं पड़ता, जिसकी मंज़िल उसके सपनों की राह से गुजरती है उसकी चाह तक़दीर को भी होती है।


9-  दिल तो मानता ही नहीं फिर भी उसकी तरफ देखना बंद कर दिया प्यार तो आज भी है बस उसे दिखाना बंद कर दिया..!!


10- अज्ञानता और असंगति  मानव जाति के विनाश के दो महान कारण हैं।


Ignorance shayari in hindi | Ignorance Quotes in Hindi


Ignorance Quotes in Hindi
 Ignorance Quotes in Hindi


 11- जब तुम किसी का मज़ाक उड़ाते हो तो खुद दुनिया का मज़ाक बनकर रह जाते हो… क्या तुम्हें पता है!


12- कभी किसी को इतना इग्नोर मत करो, कि वो आपके बिना ही रहना सीख जाये,


13- जब तक हम तवज्जो देते हैं, इतरा लो तुम भी क्योंकि जब हम नजरअंदाज करते हैं तो पलटकर नहीं देखते।


14- - किसी की नज़रों में जगह बनाने के लिए खुद को नज़रों में कभी मत गिरना, ये वो लोग हैं जिनकी नज़रे तुम्हारी रोशनी झेल नहीं पाएगी


15-  Ignorance Quotes in Hindi- जब जब किसी ने मुझको नीचा दिखाया उसकी अज्ञानता मेरी नज़रों में उसे गिराती चली गई


16- जब आपको हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहे तब आपकी आगे बढ़ने की हिम्मत टूट जाती है। इसलिए उनलोगों से हमेशा के लिए दूर हो जाइए जो आपको नजरंदाज करते है।  


17-  इग्नोर ही करना है तो लोगों को करो क्योंकि वो आवाज़ जो तुम्हारे अंदर से आती है, तुम्हें राह दिखाने के लिए होती है।


18- तुम्हारी मुस्कुराहटें जब किसी को खटकने लगे तो समझ लेना कि तुम उससे ऊंचे उठ रहे हो।


19-  नफरत हो गई है खुद से जबसे तुझसे मोहब्बत की है नजरअंदाज तुम करते हो हमें और सजा हमने खुद को दी है..!!


20- कमजोर लोग बदला लेते हैं. मजबूत लोग माफ़ कर देते हैं, और बुद्धिमान लोग नजर अंदाज करते हैं.


ignore shayari in hindi for girlfriend - best quotes for ignorance in hindi


21- अपने ख्वाबों को कभी नज़रंदाज़ मत करना, ये रूठ गए तो रास्ता भटक जाओगे।


22- यूं ज़िन्दगी बरबाद न करो उनको पाने के लिए, जिनकी नज़रों में तुम्हारी कभी कोई कीमत ही नहीं थी.


23- आप अगर किसी को ज्यादा भाव दोगे तो वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है


24- जब जब उसने नज़रें फेरी हमें देखकर, हमने अपने आप को उसकी नज़रों से ऊंचा उठाया।


25-  Ignorance Quotes in Hindi- तुम्हारी बेरुखी से हमें कोई खास फर्क नहीं पड़ता, जिसकी मंज़िल उसके सपनों की राह से गुजरती है उसकी चाह तक़दीर को भी होती है।


26- अपनाने के लिए हज़ार खूबियां भी कम है, छोड़ने के लिए एक कमी ही काफी है। 


27- अपने दिल के आशियाने में पनाह उनको दो जो वहां रहने की हैसियत रखते हो, दिल कोई सस्ती जगह तो नहीं है ना!


28-  आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो, बस इतना याद रखो – “वक़्त सबका आता है। 


29- अपने होने पर गुरूर तब आया जब उनकी नज़रे झुंकी जो मुझे नाकाबिल समझते थे।


30- किसी को अपने जीवन में इतनी अहमियत, मत दो कि वो जब नजरअंदाज करें तो तुम्हें दुःख हो। 


ignorance hurts quotes in hindi | ignore attitude shayari in hindi


 31- जिनकी आंखों में खटकते रहे हम सालों से, उनके इसी नज़रिए ने एहसास दिलाया कि हम उनसे कितने मूल्यवान है।


32-  तुम्हारी बेरुखी तुम्हारी बेवकूफियों का सबूत है, जिन्होंने सत्य की खोज नहीं की उन्होंने क्या खाक जिया!


33-  ज़िन्दगी बेमानी लगती है जब अपना ही दिल बागी बन जाए, हर बार जो अनदेखा करते हैं, उनको ही दिन रात ये चाहे।


34-  वो अनदेखी डगर मेरा जुनून है, जिसपे जाने से पहले डर तो लगता है पर धड़कने जाने को उतावली होती हैं।


35-  Ignorance Quotes in Hindi- किसी के नज़रिए के मोहताज़ नहीं है हम, ज़िन्दगी को मुझसे प्यार है, बस इतना काफ़ी है मेरे लिए!


36-  किसी को इतना भी इग्नोर मत करो कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए। 


37-  कौन था अपना जिस पे इनायत करते, हमारी तो हसरत थी, हम भी मोहब्बत करते, उसने समझा ही नहीं मुझे किसी काबिल, वरना उसे प्यार नहीं उसकी इबादत करते..


38- कभी किसी को इतनी तवज्जो ना देना कि तुम्हें अनदेखा करने की हिम्मत उसकी ताकत बन जाए!


39- जो लोग तुम्हें अनदेखा कर जाएं उनकी तरफ़ हमेशा अपनी पीठ रखना, उनके लिए वही जगह सुरक्षित है!


40- गर सीखने की प्यास से व्याकुल रहते हो तो उनको नजरअंदाज करो जिनके पास तुम्हारी प्यास बुझाने के लिए कुछ नहीं।


Ignore shayari 2 lines in hindi


41- जब तक हम तवज्जो देते हैं, इतरा लो तुम भी क्योंकि जब हम नजरअंदाज करते हैं तो पलटकर नहीं देखते।


42- जो आपकी खूबियां छोड़ हर दफा आपकी, कमियों पर गौर करें, बेहतर यही होगा की, आप उन्हें Ignore करें।


43- बुरे समय में साथ ना देने वालों की पहचान करना सीखो, ये वो लोग हैं जो तुम्हारी ज़िन्दगी तो क्या नज़रों में रहने लायक भी नहीं!


44- बीते दिनों को नजरंदाज करो, जो गुज़र गए वो लौटकर वापस नहीं आया करते!


45-   Ignorance Quotes in Hindi- मुझे पसंद हैं वो लोग जो मुझे नज़रअंदाज़ करते हैं, मुझे एहसास दिला जाते हैं कि मैं उनसे बेहतर हूं।


46- वक़्त के साथ नही वक़्त से आगे चलो, क्योंकि ये दुनिया वक़्त से आगे चलने, वालों का साथ देती है.


47-  Ignorance Quotes- हमने भी सीखा तुम्हीं से ये सलीका, जो नज़रों में ना रखे उसे नजरअंदाज कर डालो।


48- मुझे लेकर तुम्हारा नज़रिया तुम्हारी सोच दिखाती है, खुशी इस बात की है कि मेरी कीमत तुम्हारे अलावा सबको नज़र आती है।


49- बेशक बेमिसाल होंगे तुम, जो मेरी कदर ना करे वो मेरे लिए मायने नहीं रखता।


50- सजकर जब मैं महफ़िल में आई, तो हर कोई मुझपर गौर कर रहा था, जिसके लिए मैं सजकर आई बस एक वही इग्नोर कर रहा था.


 Ignore Quotes In Hindi | Ignore Status (2023)


51- अपने ज़मीर की आवाज़ को अनदेखा करने वाले अक्सर दुनिया के शोर में खो जाते हैं।


 52- मेरी अहमियत किसी और की अमानत नहीं जो किसी के अनदेखा करने से उसकी कीमत कम हो जाए।


53- यूं ज़िन्दगी बरबाद न करो उनको पाने के लिए, जिनकी नज़रों में तुम्हारी कभी कोई कीमत ही नहीं थी.


 54- मेरे हालत जितना मेरी मेहनतों से नहीं सुधारते उतना तुम्हारे अनदेखा करने से बेहतर हो जाते हैं!


55-  Ignorance Quotes in Hindi- जो लोग तुम्हारा हाल जानने के लिए लाख कोशिशें करें उन्हें अनदेखा मत करना, बस यही लोग हैं जिंदगी में रखने के लायक होते हैं।


56- जो तुम्हें चाहते हैं वो तुम्हारी रूह देखते हैं, जो दौलत और शोहरत से तुम्हें परखे उनसे दूरी बना लो।


57- माना आज हमें ये दुनिया इग्नोर करती है, पर जिस दिन अपनी किस्मत बदलेगी, उस दिन सबकी जलेगी।


58-  तुम्हारी मुस्कुराहटें जब किसी को खटकने लगे तो समझ लेना कि तुम उससे ऊंचे उठ रहे हो।


59- खुद को इतना काबिल बना लो कि कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे.


60- मेहनत करने वालों के लिए कुछ नामुमकिन नहीं होता क्योंकि इनकी सफलता की चाबी किसी पुस्तकालय में नहीं बल्कि इनके हाथों में होती है।


I hate ignorance quotes in hindi


61- अपना मुकद्दर अपनी जेब में रखना सीखो, सबको खुश करते बैठोगे तो कहीं के नहीं रह जाओगे।


62- जो आज तुम्हारी कद्र नहीं करते उनसे इतने ऊंचे उठ जाओ कि वो सीढियां चढ़कर भी तुम तक पहुंच ना पाए।


63- अपने दिल के आशियाने में पनाह उनको दो जो वहां रहने की हैसियत रखते हो, दिल कोई सस्ती जगह तो नहीं है ना!


64- दिल ही दिल में आज भी वो मुझे प्यार करता है, गैरों के कहने पर वो मुझे नजरअंदाज करता है.


65-  Ignorance Quotes in Hindi- जब हमने आजमाया तो बुरा लगा, तुम्हें खुश रखने की चाहत में ना जाने कितने ज़ुल्म सहे हमने!


66- नज़रों में मोहब्बत और दिल में बेरूखी कबूल कर ली थी, तुमने बदनाम किया तो अपने नादानियों पे ये भर के रोए हम!


67- हर बार जमाने की फिकर और अनजानों की कदर की हमने,

बेगैरत हैं वे लोग यहां पर, जिनकी यादों में जागती रातें बसर की हमने।


68- उन गलियों से हमारा अब कोई वास्ता नहीं जिन गलियों में हम किसी से मिलने का इंतज़ार किया करते थे!


69- कभी किसी को इतनी तवज्जो ना देना कि तुम्हें अनदेखा करने की हिम्मत उसकी ताकत बन जाए!


 70- जिस डगर पर जाकर स्वाभिमान खोना पड़े, उस डगर की राह पर कदम मत रखना!


friendship ignorance quotes in hindi


71- जिंदगी में अपना एक ऎसा अंदाज़ रखो, जो तुम्हें न समझें उसे नज़र अंदाज रखो.


72- जो लोग तुम्हें अनदेखा कर जाएं उनकी तरफ़ हमेशा अपनी पीठ रखना, उनके लिए वही जगह सुरक्षित है!


73- कभी सोचते हैं कि खुद को उसकी नज़रों में उठाकर उसके लायक बन जाऊं, पर क्या करें अपने ही ज़मीर को मारना मुश्किल लगता है।


74-  बुरे समय में साथ ना देने वालों की पहचान करना सीखो, ये वो लोग हैं जो तुम्हारी ज़िन्दगी तो क्या नज़रों में रहने लायक भी नहीं!


75-  Ignorance Quotes in Hindi-जो लोग तुम्हारा हाल जानने के लिए लाख कोशिशें करें उन्हें अनदेखा मत करना, बस यही लोग हैं जिंदगी में रखने के लायक होते हैं।


76- समय के साथ बदलने वालों का साथ मुकद्दर देता है, जो समय देखकर तुम्हारा साथ दें उन्हें अंग्रेजी में सेलफिश कहते हैं।


77- जहां अज्ञानता का बखान हो रहा हो, वहां बुद्धिमानी दिखाना भी मूर्खता हैं.


78- मोहब्बत के मुजरीम दर्दनाक सज़ा पाते हैं, नज़र अंदाज़ होते हैं, ठुकराए जाते हैं..

कहाँ आसान होता हैं किसी को भूल जाना, अजीब लोग हैं, अजीब ख्वाब दिखाते हैं..


79- अज्ञान प्रकाश को जाग्रत नहीं कर सकता, लेकिन घृणा तो ज्ञान के प्रकाश को भी बुझा देती हैं.


80- जिस की खातीर सारे ज़माने को ठुकराया था, जिस की खातीर हाथ हसीनों से छुड़ाया था..

नज़र अंदाज़ कर के वो मुझे तड़पाते रहे, जिसे पूजा था, जिसे अपना खुदा बनाया था..


friends avoiding me quotes in hindi


81- आज कोई इग्नोर करता है तो करने दो, बस इतना याद रखो – “वक़्त सबका आता है”.


82-  मेहनत करने वालों के लिए कुछ नामुमकिन नहीं होता क्योंकि इनकी सफलता की चाबी किसी पुस्तकालय में नहीं बल्कि इनके हाथों में होती है।


83- किसी का नज़रिया नहीं बल्कि तुम्हारा आत्मविश्वास तुम्हें सफल या असफल बनाता है।


84- कई बार इंसान जीवन में ऐसे लोगो से भी दूरी बनाता है और उन्हें इग्नोर करता है, जिनसे मिलने के बाद तकलीफ होती है. जो अहंकार में दूसरों का अपमान करने से बाज नहीं आते है.


85-   Ignorance Quotes in Hindi-ज़िन्दगी जीने के लिए, कुछ करने के लिए मिली है, जो लोग तुम्हारे मक़सद को अनदेखा करें उन्हें अनदेखा करना सीखो।


86-  अक्सर जिन हालातों में तुम कमज़ोर होते हो, उनमें गौर से देखो, एक परछाईं तुम्हारी ताकत बनकर सामने आती है!


87- मुझे पसंद हैं वो लोग जो मुझे नज़रअंदाज़ करते हैं, मुझे एहसास दिला जाते हैं कि मैं उनसे बेहतर हूं।


88- मेरी अहमियत किसी और की अमानत नहीं जो किसी के अनदेखा करने से उसकी कीमत कम हो जाए।


89- सिगरेट के धुएं जैसा तुम्हारा नज़रिया है हमारे लिए, जीतने दूर रहें हम उतना ही सुरक्षित महसूस करते हैं!


90-  मेरे हालत जितना मेरी मेहनतों से नहीं सुधारते उतना तुम्हारे अनदेखा करने से बेहतर हो जाते हैं!


best quotes for ignorance in hindi


91- जब जब उसने नज़रें फेरी हमें देखकर, हमने अपने आप को उसकी नज़रों से ऊंचा उठाया।


92- मेरी खामियां देखने वालों को दिल से शुक्रिया, तुमने मुझे बेहतर से बेमिसाल बना दिया।


93- जिनकी आंखों में खटकते रहे हम सालों से, उनके इसी नज़रिए ने एहसास दिलाया कि हम उनसे कितने मूल्यवान है।


94- Ignorance Quotes किसी के नज़रिए के मोहताज़ नहीं है हम, ज़िन्दगी को मुझसे प्यार है, बस इतना काफ़ी है मेरे लिए!


95-  Ignorance Quotes in Hindi- मुझे लेकर तुम्हारा नज़रिया तुम्हारी सोच दिखाती है, खुशी इस बात की है कि मेरी कीमत तुम्हारे अलावा सबको नज़र आती है।


96- हमें गम नहीं कि किसने नजरंदाज किया हमको, फक्र हैं खुदपर कि खुदा ने खुद के काबिल समझ हमको।


97- तुम्हारी नादानियां एक दिन तुम्हें एहसास दिलाएंगी, नज़रों में परखने की शक्ति नहीं है तुममें!


98- तुम्हारी बेरुखी हर बार गलत राह पर ले गई तुम्हें, हमने तुम्हें चाहा तुमने गैरों को जगह दी और धोखे खाए!


99- Ignorance Quotes माना कि जहां कभी भी मुकम्मल नहीं होता, बस किसी के साथ होने से जीने की तमन्ना बढ़ जाती है!


100- Ignorance Quotes जिस डगर पर जाकर स्वाभिमान खोना पड़े, उस डगर की राह पर कदम मत रखना!


quotes on ignorance in relationship


101- नज़रों में मोहब्बत और दिल में बेरूखी कबूल कर ली थी, तुमने बदनाम किया तो अपने नादानियों पे ये भर के रोए हम!



102- किसी की चाहत में अपना वजूद मत खोना, लोग आते हैं, जाते हैं, एक वजूद ही है जो ताउम्र साथ रहता है।


103- Ignorance Quotes बस एक खयाल हर गम भुला देता है, कि कभी मुस्कुराकर तुमने मेरा हाल जानना चाहा था।


104- उन गलियों से हमारा अब कोई वास्ता नहीं जिन गलियों में हम किसी से मिलने का इंतज़ार किया करते थे!


105-  Ignorance Quotes in Hindi- किसी गैर से बात करते-करते वो भोर कर देती है, मैं बार बार मिस कॉल देता हूँ और वो इग्नोर कर देती हैं.


106- जितनी बार तुम मुझे अनदेखा करते हो, कसम से.. अपनी बेवकूफियों पर सबसे ज्यादा हम खुद हंसते हैं!


107- मुश्किलात इसमें नहीं कि तुम मुझे अनदेखा करते हो, दर्द तब होता है जब हम तुम्हें नजरअंदाज नहीं कर पाते!


108- मोहब्बत के दरिया में इस कदर डूबना भी नादानी है कि किसी के नजरअंदाज भर करने से खुशियां तबाह हो जाएं!


109- कभी सोचते हैं कि खुद को उसकी नज़रों में उठाकर उसके लायक बन जाऊं, पर क्या करें अपने ही ज़मीर को मारना मुश्किल लगता है।


110- Ignorance Quotes ज़िन्दगी बेमानी लगती है जब अपना ही दिल बागी बन जाए,

हर बार जो अनदेखा करते हैं, उनको ही दिन रात ये चाहे।


if someone avoids you quotes in hindi


111- दौलत के फासले हैं या नज़रिए का ज़ुल्म, हम जितना खुद को सुधारते हैं वो उतना दूर जाते हैं।


112- हमने उनकी चाहत में खुद को इस कदर बदल डाला कि दूसरे तो क्या अपनी ही नज़रों में अनजान हो गए।


113- Ignorance Quotes अश्क जब तक बहते रहे वो अनदेखा करते रहे, क्यों मोहब्बत इतना गिरने को मजबूर करती है!


114- जो झुकने को मजबूर करे उसके सामने कभी ना झुकना, मोहब्बत आदर की हकदार है, जिल्लत की नहीं!


115-  Ignorance Quotes in Hindi-प्रेम की प्यास कस्तूरी जैसी है, जो बसती तो दिल में है किन्तु पागल हिरण सारा जंगल छान मारता है।


116- अनुभवों से सीखा है हमने, जितने नादान रहोगे उतना ज़िन्दगी जीने का मज़ा आता है।


117- नादानियां खुद तक रखो तो खुशी और दूसरों पर डालो तो बेवकूफी बन जाया करती है।


118- अज्ञानी व्यक्ति सदा खुश रहता है क्योंकि ज्ञान गहराइयों में गोते लगाने का नाम है। हद तो तब हो जाती है जब लोग अपनी बेवकूफियों से खुद को ज्ञानी और मुझे पागल साबित कर देते हैं


119- Ignorance Quotes ज़िन्दगी तुम्हारे कदमों के निशान देखती है, छुपाने की आदत अब बंद कर दो!


120 जब जब किसी ने मुझको नीचा दिखाया उसकी अज्ञानता मेरी नज़रों में उसे गिराती चली गई।


125+  Ignorance Quotes in Hindi | नज़रअंदाज़ शायरी जो आपको सम्मान दिलाये। 


121- किसी का मान पाने की चाहत हो तो अपमान करने की आदत बदल डालो। सबसे बड़ा अवगुण यही तो है।


122- जब तुम किसी का मज़ाक उड़ाते हो तो खुद दुनिया का मज़ाक बनकर रह जाते हो… क्या तुम्हें पता है!


123-  Ignorance Quotes in Hindi- ज़िन्दगी का मक़सद खोज रहे हो तो सवाल करो, चुप्पी अक्सर अज्ञानता कि खाई में ले जाती है।


124-  करे कोई इग्नोर तो करने दो, याद रखना वक्त बदलता जरूर है !


125- होश नहीं मुझे कि मैं क्या कर रहा हूं, बस यह समझ आ रहा है मुझे कि मैं धीरे-धीरे मर रहा हूं..!!


आपको  Ignorance Quotes in Hindi का ये पोस्ट कैसा लगा आप अपना विचार comment मे लिखकर हमारे साथ शेयर कर सकते है। और यदि आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। 

 

Best shayari on Ignorance in Hindi,  Ignorance Quotes in Hindi, Ignorance Thought in Hindi, Hurt Quotes in Hindi, Ignorance is bliss quotes, Ignorance Love Quotes, Ignorance Quotes. 

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)